Last Updated:
TVK Vijay | सिनेमा के बाद अब राजनीति में कदम रखने वाले एक्टर विजय सुर्खियों में हैं. करूर में उनकी रैली के दौरान हुए हादसे के बाद से वह चर्चाओं में बने हुए हैं. रैलियों के लिए विजय अब छोटे प्राइवेट प्लेन का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं. इसकी कीमत और किराये की जानकारी चौंकाने वाली है.

नई दिल्ली. तमिलनाडु के करूर में शनिवार को हुई एक दुखद हादसे ने एक बार फिर से पूरे देश को हिला कर रख दिया. सिनेमा ने बाद राजनीति में कदम रखने वाले तमिलगा वेट्ट्री कझगम (TVK) के प्रमुख और सुपरस्टार विजय की मेगा रैली में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. मृतकों में 10 बच्चे और 12 महिलाएं भी शामिल हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब टीवीके प्रमुख विजय मंच से संबोधित कर रहे थे. हालात बिगड़ते देख विजय ने भाषण रोक दिया और लोगों से शांति की अपील की. इसके बाद वे भाषण छोड़कर निकल गए…

विजय ने हाल ही में एच.विनोद के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘जननायकन’ की शूटिंग पूरी की है. इस बीच, विजय ने तमिलगा वेट्री कजगम यानी TVK की शुरुआत की है और 2026 चुनाव की तैयारी के लिए हर शनिवार को सक्रिय दौरे कर रहे हैं.

पहले हफ्ते में तिरुचि और अरियालूर, दूसरे में तिरुवरूर और नागपट्टिनम में प्रचार किया और तीसरे शनिवार को वह नामक्कल और करूर क्षेत्रों में प्रचार के लिए पहुंचे थे. जहां दर्दनाक हादसा हो गया.

इस प्रचार के लिए विजय चेन्नई से प्राइवेट जेट से यात्रा कर रहे हैं.

सिर्फ प्रचार के लिए नहीं, बल्कि पिछले 1 मई को कोडैकनाल में हो रही शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए भी विजय प्राइवेट जेट से गए थे.

VT-PCR – Gulfstream G200 मॉडल के प्राइवेट जेट में विजय पिछले दो हफ्तों से यात्रा कर रहे हैं. विजय द्वारा उपयोग किए जा रहे प्राइवेट जेट की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये आंकी गई है.

क्या आप जानते हैं कि इसे एक दिन के किराए पर उपयोग करने के लिए कितना किराया देना पड़ता है? हमारी सहयोगी वेबसाइट तमिल न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विजय द्वारा उपयोग किए जा रहे प्राइवेट जेट का एक दिन का किराया लगभग 14 लाख रुपये है.

इस विमान किसका है, ये सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि यह विमान हैदराबाद बेस्ड है और हर प्रचार अभियान से पहले हैदराबाद से चेन्नई आता है, फिर वहां से विजय को लेकर उनके गंतव्य तक उड़ान भरता है. ये जानकारी flightaware वेबसाइट ने दी है.

विजय ने हाल ही में चेन्नई से त्रिची की दूरी महज 38 मिनट में पूरी की. यह जानकारी भी इस वेबसाइट पर दी गई है. इससे पहले वे इसी विमान से कोडाइकनाल फिल्म शूटिंग के लिए भी गए थे.



