Last Updated:
UP Crime News: पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. पूरी वारदात को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. मृतक बच्ची की पहचान 14 साल की सोनम के रूप में हुई है.
सांकेतिक तस्वीर.बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी ही मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या ही 14 साल की बच्ची ने कर दिया होगा. तो उसने बिना किसी परमिशन के पिता के पर्स से 500 रुपये निकाल कर खर्च कर दिए थे. इससे पिता आग बबूला हो गया और उसकी मौत की खौफनाक साजिश रच दी.
जांच के दौरान सामने आया कि छात्रा सोनम गुरुवार को स्कूल गई थी. दोपहर के समय जब पिता अजय शर्मा उसे स्कूल से लेने गया तो घर ले जाने की बजाय खेत में ले गया. वहां उसने स्कार्फ से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को नहर के पास फेंक दिया. पिता की निशानदेही पर पुलिस ने खेत से लड़की का स्कूल बैग भी बरामद किया.
पूछताछ में यह भी पता चला कि लड़की पिछले कुछ दिनों से घर से पैसे ले लेती थी. इसी कारण घर में उसके माता-पिता के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. हत्या के बाद आरोपी पिता ने स्कूल में यह झूठी सूचना दी कि उनकी बेटी रिश्तेदारों के यहां गई है और अगले तीन-चार दिन तक स्कूल नहीं आएगी. वहीं मां सुमन का कहना है कि मुझे भी बेटी के पास अजय भेज देगा. पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.



