Last Updated:
India wins SAFF U17 title: भारत ने सातवां सैफ अंडर 17 चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया . भारतीय टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को हराया.
भारत ने जीता खिताब. नई दिल्ली. भारतीय फुटबॉल टीम ने कोलंबो में पेनल्टी शूटआउट में बांग्लादेश को 4-1 से हराकर सातवां सैफ अंडर-17 चैम्पियनशिप खिताब जीता. भारत ने दल्लामुओन गंगटे (चौथे मिनट) और अजलान शाह केएच (38वें मिनट) के गोल की मदद से पहले हाफ में 2-1 की बढ़त बनाई हुई थी लेकिन बांग्लादेश ने आखिरी मिनट में इहसान हबीब रिदुआन के बराबरी के गोल से वापसी कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया जिससे शूटआउट से नतीजा निकला.
यह दिन आखिरकार बिबियानो फर्नांडीस की बहादुर युवा टीम के नाम रही. जिसने दूधिया रोशनी में अपना धैर्य बनाए रखा और जीत हासिल की. यह फर्नांडीस का पांचवां SAFF खिताब था.पांच महीने से भी कम समय में दूसरा मई में अरुणाचल प्रदेश में जीते गए SAFF अंडर-19 खिताब के अलावा.
भारत अंडर 17 टीम: मनशज्योति बरुआ (गोलकीपर), इंद्र राणा मगर, शुभम पूनिया, थांगगौमंग टौथांग (डायमंड सिंह थोकचोम 75′), रहान अहमद (लेसविन रेबेलो 65′), डल्लालमुओन गंगटे, लॉमसांगजुआला, अजलान शाह ख (अज़ीम परवीज़ नज़र 75′), एमडी ऐमान बिन (कोरौ मीतेई कोनथौजम) 90+1′), वांगखेइराकपम गुनलीबा (कामगौहौ डोंगेल 90+1′), डेनी सिंह वांगखेम (कप्तान).

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें



