ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। दिनांक 04.01.2025 को वादी ए0जी0अंशारी खान निरीक्षक राबर्ट्सगंज, सोनभद्र जिला खनिज कार्यालय कलेक्ट्रेट लोढ़ी सोनभद्र (उ0प्र0) के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 04.02.2025 को समय 12.00 AM पर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सलखन के पास पुलिस बल के साथ उप खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जाँच किया जा रहा था । जांच के दौरान वाहन सं0 यूपी 64 एटी 2935 जिसपर 21 घ0मी0 गिट्टी भरी थी ।उक्त वाहन का एम0चेक0 ऐप के माध्यम से जाँच करने पर उक्त वाहन का बिना प्रपत्र के उप खनिज का परिवहन किया जाना पाया गया। परन्तु वाहन चालक जाँच टीम को देखकर वाहन को न रोकते हुए व तेजी व लापरवाही से वाहन को वापस राबर्ट्सगंज की तरफ भगाने लगा अपने वाहन का फर्जी परमीट बनावा कर वाहन तेजी/लापरवाही से चलाने के कारण कुछ दुरी पर अन्य लोगो/जाँच टीम का जान जोखिम में डालते हुए डिवाईडर पर चढ़ा दिया गया । वाहन सख्या यू0पी064बी0टी0 2935 के चालक राम अनुज पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी रूधरोड़ी थाना घोरावल जनपद सोनभद्र को पुलिस टीम द्वारा मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-20 /2025 धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2), 303(2), 317(2) भारतीय न्याय सहिंता व 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उपखनिज (परिहार) नियमावली- 2021 व 4/21 खान एवं खनिज अधि0 व 3/4 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी/बरामदगी की विवरण निम्नवत् है-
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
राम अनुज पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी रूधरोड़ी थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 संजय सिंह प्रभारी चौकी अस्पताल लोढ़ी थाना राबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र ।
- मु0आरक्षी राम सिंह चौकी अस्पताल लोढ़ी थाना राबर्ट्सगंज,सोनभद्र ।