संवाददाता।मिथिलेश कुमार भारद्वाज
डाला सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलगुडवा तिराहे पर रविवार दोपहर लगभग सवा एक बजे सड़क पार करते समय बुजुर्ग महिला सनझरिया देवी उम्र लगभग 80 वर्ष पत्नी बलदेव निवासी नौवटलिया को कार ने टक्कर मार दिया बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल, हो गई जहां स्थानीय लोगों ने बताया की यूपी 64 एस 5463 सफेद रंग की कार ने बुजुर्ग महिला को धक्का मारते हुए घटना स्थल से भाग निकला जिसके उपरांत स्थानीय लोगों ने कार सवार को रोकने हेतु डाला चौकी मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया परन्तु तब तक कार सवार अन्यत्र भाग निकला। वहीं दूसरे तरफ घायल बुजुर्ग महिला को निजी किल्नीक में उपचार करवाया गया। वहीं जशवंत कुमार मुन्ना गुप्ता चंदन गुप्ता अनुज कुमार अवधेश कुमार पासवान प्रेम जयसवाल विरेन्द्र पासवान भोला प्रसाद रहवासियों ने बताया कि तेलगुडवा तिराहे पर दुर दराज से सैकड़ों की संख्या में सवारियों का आवागमन होता है और हजारों रोज सैकड़ों राहगीर तेलगुडवा तिराहे से सड़क पार करते हैं जिसके कारण यहां सड़क दुघर्टना बढ़ गई है हम सभी जिलाधिकारी महोदय जी का ध्यान आकर्षित करवाते हुए तेलगुडवा तिराहे के वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर स्थित डिवाइडर कटींग के दोनों तरफ ब्रेकर बनवाने की मांग करते हैं ताकि यहा तेज रफ्तार से आवागमन करने वाली वाहन की गति धिमी हो सकें और सड़क दुघर्टना की संभावना कम हो सकें।