संवाददाता।मिथिलेश कुमार भारद्वाज
डाला सोनभद्र। नगर पंचायत डाला बाजार में आवारा कुत्तों का बढ़ा आतंक, नगर पंचायत बनी मुकदर्शक, कोई ठोस निस्तारण नहीं रहवासियों ने बताया कि नगर के डाला बाजार, सेक्टर सी मोड़ एव शहिद स्थल के पास स्थित मुहल्ले में एक काला कलर का कुत्ता के आतंक बढ़ गया है जो नगर में घुम घुम कर तीन दिनों में लगभग 11 बच्चों समेत बकरी को अपना शिकार बना लिया जिसमें अखिफा पुत्री अजीमुद्दीन और अंजली पुत्री बिंदेश्वरी प्रसाद, रवि किशन उम्र लगभग 15 वर्ष पुत्र कामेश्वर प्रसाद सेक्टर सी मोड के साथ एक बकरी को कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया जिसके उपरांत परिजनों ने घायलों को आनन फानन में चोपन अस्पताल लेजाकर उपचार करवाया गया बताया जा रहा है जिसको लेकर नगर में अनेक चर्चाएं व्याप्त, वहीं इस संबंध में पशु चिकित्सक अनुभव सिंह ने कहा कि उस कुत्ता रेबिज बिमारी से अग्रसीत हो, अगर ऐसा होता है वह लगभग दश दिनों में उसकी मृत्यु हो जायेगी। अगर किसी तरह उसको पड़कर लिया जाए तो उसकी जांच की जा सकती है।यह जिम्मेदारी नगर पंचायत की होती है जहा नगर पंचायत के लिपिक रिशी कुमार यादव ने बताया कि इसकी जानकारी अभी मिला है हम अपने कर्मी को निर्देश दिया है कि उस कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़ कर पशु चिकित्सालय भेजा जाए।