भोजपुर: आज के समय में जहां लोग अपनी फिटनेस को लेकर ज्यादा सतर्क हो चुके हैं, तो वहीं उनमें बॉडीबिल्डिंग को लेकर भी जुनून बढ़ा है. जिम में घंटों मेहनत करके लोग अच्छी बॉडी बनाने की कोशिश करने में लगे रहते हैं, और अब इसी बॉडीबिल्डिंग में आरा का एक युवक महाराष्ट्र में आयोजित हुए ओलंपिया टूर्नामेंट में चैंपियन बना है. उसने देश और विदेश के बॉडीबिल्डर को पीछे छोड़ दिया.
50 खिलाड़ियों को हराकर बने चैंपियन
आपको बता दें, कि आरा मिल्की मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद रईस, पिछले 10 सालों से जिम में वर्कआउट करते रहे हैं. कई बार बड़े-बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा भी ले चुके हैं और कभी विजेता तो कभी उपविजेता बने. इस बार मुंबई में आयोजित हुए ओलंपिया टूर्नामेंट में मोहम्मद रईस ने 65 से 70 किलोग्राम में बॉडीबिल्डिंग में प्रदर्शन किया और देश-विदेश से आये हुए 50 खिलाड़ियों को पछाड़कर चैंपियन बन गए.
दिल्ली के एक बहुत बड़े कोच से हुई मुलाकात
उन्होंने लोकल 18 को बताया, कि जिम करने का शौक बहुत पहले से है. 10 सालों से लगातार जीवन में हम वर्कआउट करते रहे हैं. पहले सिर्फ फिजिकल फिटनेस के लिए जिम किया करते थे, लेकिन 2023 में दिल्ली के एक बहुत बड़े कोच से मुलाकात हुई और उनके द्वारा बताया गया कि मेरा शरीर बॉडी बिल्डिंग के लिए बहुत ही परफेक्ट है हमको उसमें हाथ आजमाना चाहिए. इसके बाद हमने तैयारी करना शुरू किया. दिल्ली में ही रहकर कोच के नेतृत्व में बॉडी बिल्डिंग की तैयारी करने लगे. उसके बाद दिल्ली और कई बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और वहां पर बेहतर प्रदर्शन करते रहे, जिसकी वजह से मनोबल बढ़ता रहा.
विदेशों से भी पहुंचे थे बॉडीबिल्डर
ओलंपिया खेलना और विजेता बनना मेरा हाल के दिनों का एक बड़ा लक्ष्य था. जैसे ही पता चला कि महाराष्ट्र के मुंबई में ओलंपिया टूर्नामेंट आयोजित होने वाला है. वैसे ही हम उसमें शामिल हुए और 65 से 70 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा लिया. इस कैटेगरी में देश के विभिन्न राज्यों से बॉडीबिल्डर आए थे. इसके अलावा कई विदेशों से भी बॉडीबिल्डर पहुंचे थे, लेकिन मेरी मेहनत का परिणाम मुझे मिला और इस टूर्नामेंट में हम चैंपियन बन चुके हैं. अगला लक्ष्य प्रो कार्ड का है. प्रो कार्ड जिस खिलाड़ी के पास होता है वह दुनिया के किसी भी देश में हिस्सा ले सकता है.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 17:14 IST