नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के गजब के अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन मुकरी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपनी चुलबुली हंसी और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसाने वाले मुकरी तकरीबन 600 फिल्मों में काम कर चुके. अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार की फिल्मों में तो इनका होना जैसा जरूरी सा होता था.
मुकरी ने अपने करियर में शराबी, नसीब, मुक़द्दर का सिकंदर, लावारिस, महान, कुली, अमर अकबर अन्थोनी जैसी कई फिल्मों में शानदार किरदार निभाए हैं. इन फिल्मों में उनके निभाए गए किरदार शायद ही लोग कभी भूल पाएंगे. अकेले अमिताभ बच्चन के साथ ही उन्होंने 10 फिल्मों में काम किया. उनकी फिल्में ज्यादातर हिट होती थीं.
इनके बिना अधूरी होती थी फिल्में
दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन की तो तकरीबन हर फिल्म में उनका कोई ना कोई किरदार होता ही था. अपने करियर में उन्होंने सुनील दत्त, राज कपूर, देवानंद, संजीव कुमार, प्राण समेत सभी के साथ काम किया है. इन सभी के साथ उनका रिश्ता भी काफी गहरा रहा. कई फिल्में तो ऐसी भी रही जिनमें अगर उनका किरदार निकाल दिया जाए तो फिल्म लड़खड़ाने लगेगी. इनमें ‘अमर, अकबर, अन्थोनी’जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इस फिल्म में उन्होंने नीतू सिंह के पिता तय्यब अली का किरदार निभाया था.
दिलीप कुमार-अमिताभ जैसे स्टार नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मुकरी ने अपने करियर में तकरीबन 600 फिल्मों में काम किया था. हर फिल्म में वह अपने अलग-अलग शानदार किरदार के जरिए दर्शकों का दिल जीत लेते थे. कई मीडिया रिपोर्टस में तो ये भी दावा किया गया है कि हर फिल्म में उस दौर में इनका होना लाजमी होता था. भले ही फिल्म में उनका छोटा सा किरदार हो लेकिन होता जरूर था. यही वजह है कि उनका इतनी फिल्में करने का ये रिकॉर्ड अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार भी नहीं तोड़ पाए थे.
बता दें कि दिलीप कुमार और मुकरी एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे. मुकरी से दिलीप एक क्लास सीनियर थे, जबकि दिलीप कुमार के भाई नासिर खान मुकरी के क्लासमेट थे. लेकिन उनकी दोस्ती ज्यादा अच्छी दिलीप कुमार से रही. दिलीप कुमार की वजह से ही वह फिल्मी दुनिया में आए थे. यही वजह थी कि वह अक्सर दिलीप कुमार की हर फिल्म में नजर आया करते थे.
Tags: Amitabh bachchan, Dilip Kumar
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 18:07 IST