संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
सोनभद्र।जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाये गये अभियान के तहत टीम गठित करके ओबरा में जनपदीय पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 28/29.12.2024 की रात्रि में क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय व खनन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा थाना ओबरा क्षेत्रान्तर्गत बग्घानाला में वाहनों को चेकिंग के क्रम में 04 ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया। इसी क्रम में वाहन स्वामियों व वाहन चालकों को यह सख्त हिदायत दी गयी कि अब ओवरलोड वाहनों का आवागमन नहीं होना चाहिये ।