गोपालगंज. शहर के मिंज स्टेडियम में शनिवार से बालिका खो-खो राष्ट्रीय प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई. खेलो इंडिया के तहत आयोजित राष्ट्रीय बालिका जूनियर-सब जूनियर खो-खो लीग की शुरुआत सादे समारोह में हुई. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के कारण कोई उद्घाटन समारोह नहीं हुआ. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने आठ राज्यों से पहुंचे 15 टीमों के खिलाड़ियों परिचय प्राप्त किया.
दिल्ली और गुजरात के बीच होने वाले पहले मैच के लिए डीएम ने सिक्का उछाल कर टॉस कराया, जिसमें दिल्ली की टीम ने टॉस जीता और मैच की शुरुआत हो गई.
दिल्ली ने दो, तो महाराष्ट्र और कर्नाटक ने जीता एक मैच
राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के पहले दिन कुल चार मुकाबले खेले गए. पहला मैच महाराष्ट्र और पंजाब के बीच खेला गया. महाराष्ट्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 अंक हासिल किए, जबकि पंजाब की टीम 18 अंक ही प्राप्त कर सकी. महाराष्ट्र 18 अंकों से जीत गई. दूसरा मुकाबला दिल्ली और गुजरात के बीच हुआ, जिसमें दिल्ली 24 अंकों से जीत दर्ज की. तीसरा मैच मध्य प्रदेश और कर्नाटक के बीच खेला गया. कर्नाटक ने 36-6 से जीत गई. पहले दिन का अंतिम मैच दिल्ली-टू और पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया. दिल्ली-टू ने 31 अंक प्राप्त किए, दिल्ली-टू की टीम छह अंकों से जीत दर्ज की.
पहली बार गोपालगंज को मिली है राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी
डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने बताया कि महानिदेशक-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार और जिला प्रशासन गोपालगंज के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया बालिका लीग खो-खो (सब जूनियर एवं सीनियर) का आयोजन किया गया है, जिसकी मेजबानी गोपालगंज जिला कर रहा है. उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मिंज स्टेडियम में लीग मैच खेले जाएंगे. जिसमें कर्नाटक, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश और पंजाब समेत कुल आठ राज्यों की 15 टीमें प्रतिभागी है.
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 12:48 IST