संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट (सोनभद्र)। दुद्धी विकास खंड के शिक्षाधिकारी महेन्द्र मौर्या के नेतृत्व में कक्षा 6 से 8 के तकरीबन 70 छात्रों ने हिण्डाल्को के ट्रेनिंग सेंटर- “हिण्डाल्को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस” का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। जिसका उद्देश्य कौशल विकास और आधुनिक तकनीकी ज्ञान को बढ़ाना था।
बच्चों को आधुनिक तकनीकियों में निपुण बनाना और रोजगारपरक शिक्षा के लिए अभी से तैयार करने के उद्देश्य से कार्यशाला के दौरान दुद्धी विकास खंड के छात्र- छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्लांट की मशीनों के संचालन व उत्पादन प्रक्रिया को लेकर विभिन्न पहलुओं पर गहन जानकारी और तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को अत्याधुनिक लैब में आधुनिक तकनीकी ज्ञान से परिचित कराया गया। हिण्डाल्को स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के सुमंत कुमार, सुधीर मिश्रा, एस पी जोस तथा सूरज दास ने हिण्डाल्को की विशेषज्ञ टीम के साथ मिलकर छात्रों को सुरक्षा, नवीन तकनीकों और औद्योगिक प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर हिण्डाल्को जनसंपर्क एवं प्रशासनिक विभाग के महाप्रबंधक यशवंत कुमार, प्रशान्त श्रीवास्तव, हिण्डाल्को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की श्रीमती अस्मिता प्रजापति व प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दुद्धी खंड शिक्षाधिकारी महेन्द्र मौर्य ने कहा कि राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बच्चों की परीक्षा कराई गई थी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण सुपर 100 बच्चों के शैक्षणिक विजिट का आयोजन किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि हिण्डाल्को एवं दुद्धी विकासखंड के इस संयुक्त प्रयास से छात्रों को न केवल तकनीकी कौशल प्राप्त होगा, बल्कि उनके रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। यह कार्यशाला और भ्रमण छात्रों के लिए आधुनिक तकनीकों को समझने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने का सुनहरा अवसर साबित हुआ है। इस आयोजन ने छात्रों को नवाचार और आधुनिक तकनीकी ज्ञान से लैस करने के साथ-साथ उनकी व्यावसायिक सफलता की संभावनाओं को मजबूत किया है। उन्होंने इस आयोजन पर हिण्डाल्को प्रबंधन एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मुकुल आनंद पांडेय का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
शादी का शोर और यूपी में बोर्ड इग्जाम का दौर, स्टूडेंट्स कैसे बनाएं दोनों के बीच बैलेंस
गाजीपुर: सीबीएसई समेत ज्यादातर बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं और इन सबके बीच जारी है शादियों का दौर....