संवाददाता। रविशंकर पाण्डेय।
सोनभद्र। बभनी गुरूवार को सेवाकुंज आश्रम कारीडाड़ चकचपकी में महामहिम राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी अधिनियम के तहत स्वीकृत दावों का खतौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कीट वितरण किया गया। राज्यपाल के सेवा कुंज आश्रम कारीडाड़़ पहुंचने पर राम पाठक व आनंद कुमार जी द्वारा स्वागत किया गया । इसके पश्चात राष्ट्रीय आजीविका मिशन सोनभद्र स्वयं सहायता समूह व बाल विकास विभाग सोनभद्र द्वारा लगाये गये स्टाल देखा गया। मंच पर पहुंचने पर सेवा कुंज आश्रम के महिला कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यपाल महोदय का अंग वस्त्र से स्वागत किया गया। तथा सभी मंचासीन का स्वागत किया गया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी, इसके पश्चात स्वागत गीत , आदिवासी संस्कृति के नृत्य डोमकच, झूमर, करमा नृत्य प्रस्तुत किया गया। 11 किसानों को पट्टा वितरित किया गया तथा 10 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को किट वितरण भी किया गया। राज्यपाल पाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि बच्चों को बधाई देते हुए बच्चो में उत्साह और उत्साह वर्धन भी होता है। दूर दराज होने के कारण आप लखनऊ नहीं पहुंच सकते लखनऊ वाले यहां नहीं आ सकते लेकिन सोनभद्र में वन व पर्यावरण भी है सोनभद्र में बहुत कुछ होने के बाद भी विकास में हम पीछे है पर्यटन की दृष्टि से जो है उसे बढ़ावा देने की जरूरत है अधिकारियों को भी इसकी चिंता करनी होगी। रामलाल के दर्शन के लिए करोड़ों लोग आते हैं। अभी कुंभ मेला लगने जा रहा है 40 करोड़ लोग पहुंच रहे हैं इसमें सोनभद्र का भी स्थान होना चाहिए। इसके लिए यहां के अधिकारियों को इसके लिए प्रयास करना चाहिए। जिस तरह महिलाएं गहनों को ताला में बन्द रखती है।उसी तरह शिक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करें। पुलिस विभाग को स्टूडेंट पोलिस कैड्स शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि राज भवन में इसे शुरू किया गया है। जिससे बच्चों को अनुशासन आए तथा उन्होंने बच्चों को बोला कि अपने माता पिता को दारू से मुक्त दिलाए। स्कूल में स्वच्छता बनाए।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश दिए इसको चालू कराए। राज भवन से बने हेल्थ कीट जिलाधिकारी को भेंट किया। अनुसूचित राज्य मंत्री संजीव गोड़ व आनंद को राज भवन पुस्तक राज्यपाल महोदय द्वारा भेंट किया गया।