संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
लखनऊ। स्थानीय हिंदी साहित्य संस्थान हजरतगंज के निराला सभागार में भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का सातवां राष्ट्रीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अशोक कुमार श्रीवास्तव जज बाराबंकी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिशंकर सिन्हा एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि तथा दीपप्रज्वालन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों से समाज के निचले तबके के व्यक्तियों की आवाज को बिना किसी राग दोष एवं निष्पक्षता के साथ शासन प्रशासन तक पहुंचाने की अपील की तथा संगठन को हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया विशेष अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ट पत्रकार एवं समूह संपादक मनोज कुमार मिश्र ने पत्रकार हितों के लिए उपस्थित सभी लोगों से एकजुट होने का आवाहन किया तथा संगठन की गतिशीलता के लिये अपनी शुभकामनाएं दी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणि शंकर सिंन्हा ने पत्रकारों की एकजुटता का आवाहन करते हुए समाज के हित के लिए एक होने की अपील करने के साथ साथ संगठन को बढ़ाने हेतु राकेश उपाध्याय को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया और साधना जी को प्रदेश प्रभारी व लखनऊ हाईकोर्ट के एडवोकेट मिथिलेश जी को महिला प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं पंकज भैया जो भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं उन्होंने कहा की पत्रकार समाज का वह आइना है जो शासन एवं प्रशासन को बिल्कुल ही सटीक प्रतिबिंब दिखता है। मंच संचालन राष्ट्रीय महासचिव मस्तराम मिश्र ने किया तथा भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के प्रदेश महामंत्री विमलेश कुमार त्रिपाठी ने सभी प्रदेशों से आए हुए पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुल्तान शहर यार खान, राष्ट्रीय सचिव संतोष मिश्रा, सोनभद्र जिला अध्यक्ष चिन्ता पाण्डेय, आशा जायसवाल, राष्ट्रीय सचिव श्याम नारायण दुबे, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव देवरिया, परवेज हिंदुस्तानी कुशीनगर, राकेश उपाध्याय सोनभद्र, रजनीश कुमार श्रीवास्तव प्रयागराज हाईकोर्ट एडवोकेट, साधाना श्रीवास्तव, जलज सिंह, प्रयागराज जिला अध्यक्ष शकील खान, प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह,दीपांशु श्रीवास्तव, दीपम कुमार, विपिन कुमार, समृद्धि श्रीवास्तव, समेत बड़ी संख्या में पत्रकार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन मान्यता प्राप्त स्वतंत्र पत्रकार एवं संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नृपेंद्र सिंह श्रीवास्तव ने किया ।