संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
22 किलो 750 ग्राम गांजा व घटना में प्रयुक्त 02 चार पहिया वाहन बरामद।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अशोक कुमार मीणा द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में अनवरत ताबड़तोड़ कार्यवाही की कड़ी में मारक आसूचना संजाल से, आज दिनांक 17.12.2024 को समय 13.20 बजे प्राप्त मुखबिरी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए STF व थाना रॉबर्ट्सगजं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के इको प्वाइंट हनुमान मंदिर के पास से 02 नफर अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों के पास से कुल 22 किलो 750 ग्राम गांजा व घटना में प्रयुक्त किया जा रहा 02 अदद चार पहिया वाहन (स्कार्पियो जिसका चेचिस नं0 VSR4K49067 व स्विफट डिजायर वाहन सं0 DL 6CJ 6773), दो अदद मोबाइल फोन, 04 अदद ATM कार्ड बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0- 978/2024 धारा 8/21/27ए/29/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी/बरामदगी का विवरण निम्नवत् है-
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का विवरण-*
1- संदीप सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी ग्राम फरहदा पो0 आरा भोजपुर थाना कृष्णगढ़ जिला आरा बिहार उम्र करीब 26 वर्ष।
2- विष्णु प्रसाद पुत्र रामजी प्रसाद निवासी आरा नवादा पो0 नवादा थाना नवादा भोजपुर बिहार उम्र करीब 47 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण-*
01- 22 किलो 750 ग्राम गांजा ।
02- घटना में प्रयुक्त 02 अदद चार पहिया वाहन (स्कार्पियो जिसका चेचिस नं0 VSR4K49067 व स्विफट डिजायर वाहन सं0 DL 6CJ 6773)।
03- दो अदद मोबाइल फोन।
04- चार अदद ATM कार्ड।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
01- प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय थाना रा0गंज सोनभद्र ।
02- उ0नि0 सौरभ मिश्रा एस0टी0एफ0 शाखा अयोध्या ।
03- उ0नि0 शिव कुमार अवस्थी एस0टी0एफ0 शाखा अयोध्या ।
04- हे0का0 अंजनी कुमार यादव एस0टी0एफ0 शाखा अयोध्या ।
05- हे0का0 संतोष सिंह एस0टी0एफ0 शाखा अयोध्या ।
06- हे0का0 राजकुमार शुक्ला एस0टी0एफ0 शाखा अयोध्या ।
07- हे0का0 रजनीश सिंह एस0टी0एफ0 शाखा अयोध्या ।
08- हे0का0 नीरज सिंह एस0टी0एफ0 शाखा अयोध्या ।
09- हे0का0 अवधेश यादव एस0टी0एफ0 शाखा अयोध्या ।
10- का0 शशिकान्त राठौर थाना रा0गंज सोनभद्र ।
11- हे0का0 चा0 नन्दलाल थाना रा0गंज सोनभद्र ।