संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
लखन हृदय लालसा बिसेखी
जाऊं जनकपुर आयहुं देखी
चोपन/ सोनभद्र – विकास खंड चोपन के सिंदुरिया गांव में चल रहे पारंपरिक रामलीला में पांचवें दिन की लीला में जनकपुर के अतिथि गृह में विश्राम कर रहे महर्षि विश्वामित्र के साथ दोनों भाई राम लक्ष्मण इसी क्रम में अनुज लक्ष्मण के मन में नगर भ्रमण की इच्छा हुई भगवान श्री राम ने अनुज के मन की गति को समझ लिया जिसे वह संकोच के कारण व्यक्त नहीं कर पा रहे थे भगवान ने गुरु जी से प्रार्थना किया की लक्ष्मण नगर का दर्शन करना चाह रहे हैं अगर आपकी अनुमति हो तो हम नगर भ्रमण के लिए जायें नगर का दर्शन करा कर अनुज लक्ष्मण लाल को ले आवे गुरु जी ने सहर्ष स्वीकृति दिया दोनों भाई नगर भ्रमण के लिए निकले भगवान के स्वरूप को देखकर नगर के नर नारी मोहित हो गए आपस में चर्चा करने लगे इन्हीं को अगर महाराज जनक जी अपना दामाद बना ले तो ठीक रहेगा जनक नंदिनी के लिए यह जोड़ी बहुत ही उत्तम होगी इसी बहाने इनका नगर में आना-जाना होता रहेगा और हम लोग दर्शन करके पुण्य प्राप्त करते रहेंगे नगर का दर्शन करते हुए भगवान श्री राम गुरु की आज्ञा से गुरु पूजन हेतु पुष्प लेने गए इसी समय माता सीता सखियों के साथ गिरिजा देवी के पूजन के लिए पधारे सखियों ने देखा और सीता जी को बताया की तो सुंदर जोड़ी फुलवारी में फूल तोड़ रहे हैं जनक नंदिनी जब की निगाहें भगवान से जब मिली उसे समय का दृश्य उसे समय की भावना बड़ी ही धार्मिक राही एक तक के लिए दोनों की पलकें झपकी ही नहीं फिर दोनों लोगों को मर्यादा का ध्यान आया फिर अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए और धनुष की कठोरता को ध्यान में रखते हुए माता गिरिजा से मां सीता ने प्रार्थना किया की धनुष को इतना हल्का कर दें जिससे प्रभु धनुष का खंडन कर सकें और उनके साथ पानी ग्रहण करने का अवसर मिल सके | इस मौके पर रामलीला समिति अध्यक्ष सुरेश पाण्डेय,व्यास मुरली तिवारी जी,रामगोपाल तिवारी नरसिंह तिवारी विद्या शंकर पाण्डेय, राम जानकी जानकी पाण्डेय, रामनारायण पाण्डेय, प्रभु नारायण पाण्डेय, वीरेंद्र कुमार पाण्डेय, अवधेश नारायण पांडे प्रेम शंकर पाण्डेय, विजय शंकर पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, विनोद कुमार पाण्डेय, महावीर प्रसाद पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, हृदय नारायण पाण्डेय, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विशाल पाण्डेय, राधा रमन पाण्डेय, राम गोविंद चौबे सहित भारी संख्या में लीला प्रेमी मौजूद रहे |