मेरठ. पहली बार इक्कीस से पच्चीस दिसम्बर तक मेरठ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री या फिर राज्यपाल मेरठ महोत्सव का उदघाटन कर सकते हैं. मेरठ महोत्सव में कई सेलिब्रेटिज़ के भी कल्चरर इवेंट होंगे. हेमा मालिनी, शंकर महादेवन, कुमार विश्वास, हर्षदीप कौर, नीति मोहन सहित कई नामी हस्तियां भी इस दौरान पहुंचेंगी. मेरठ महोत्सव को लेकर प्रशासन आजकल ज़ोरदार तैयारियां कर रहा है. मेरठ के ज़िलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि मेरठ महोत्सव कुंभ के लिए भी बड़ा संदेश देगा.
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि मेरठ महोत्सव पहली बार पांच दिन के लिए होगा. महोत्सव में प्रयागराज महाकुँभ के लिए भी लोगों को अवेयर किया जाएगा. कुँभ साफ सफाई के लिए मिसाल बने इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा. मेऱठ महोत्सव का आयोजन कितना व्यापक होगा इसका अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि तकरीबन दस हज़ार लोगों के लिए एक साथ व्यवस्था की जा रही है. पचहत्तर जिलों के ओडीओपी स्टॉल्स को भी महोत्सव में लगाया जाएगा. जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि जागरूकता का संदेश भी देगा, लोगों में मेरठ को लेकर एक बड़ी भावना पैदा होगी और इससे मेरठ में मौजूद संभावनाओं को भी सामने लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दूल्हे को आते देख दुल्हन शरमाई, धीरे से नजर उठाकर देखा, अचानक चिल्लाकर बोली- शादी नहीं करूंगी
ये भी पढ़ें: जंगल से आती थी अजीब आवाज, पुलिस ने मारा छापा, दिखा कुछ ऐसा, नहीं हुआ यकीन
मेड इन मेरठ के प्रोडक्ट्स भी होंगे प्रदर्शित
मेरठ महोत्सव, आर्ट एंड लिटरेरी फेस्टिवल म्यूज़िक फेस्टिवल का जीवंत उदाहरण महोत्सव पेश करेगा. उद्योग स्पोर्ट्स से जुड़े हुए लोगों के कार्य को प्रोजेक्ट करने के लिए भी इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. स्टार्टअप, कृषि, वूमेन एंड हेल्थ एजुकेशन को लेकर सेमिनार भी आय़ोजित किए जाएंगे. स्टूडेंट्स को लेकर तमाम वर्कशॉप्स भी कराई जाएंगी. मेड इन मेरठ के प्रोडक्ट्स भी स्टॉल्स में लगाए जाएंगे. लोकल आर्टिस्ट को भी महोत्सव में प्रोत्साहित किया जाएगा. हर वर्ग के व्यक्ति को यहां कुछ न कुछ विशेष मिलेगा. नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर मेरठ का प्रोजेक्शन हो इसका प्रयास किया जा रहा है. मेरठ में इनवेस्टमेंट भी आए, एक उद्देश्य ये भी है.
Tags: Meerut city news, Meerut Latest News, Meerut news, Meerut news today
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 24:32 IST