02
‘कंगुवा’ साल 2024 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसे लेकर काफी बज था. रिलीज से पहले फिल्म को लेकर गजब की हाइप थी लेकिन कमाई के मामले में फिसड्डी साबित हुई. मूल रूप से यह मूवी तमिल भाषा में बनी है. इसमें साउथ स्टार सूर्या ने लीड रोल निभाया है. उनके अलावा आनंदराज, बीएस अविनाश, जगपति बाबू, योगी बाबू, वसुंधरा कश्यप, प्रकाश राज जैसे सितारे भी नजर आए थे. (फोटो साभार: IMDb)