संवाददाता। विशाल गुप्ता।
बीजपुर(सोनभद्र)बिजली निजी कारण को लेकर सरकार के एकतरफा फैसले से खफा पूर्वांचल विधुत बितरण निगम के कर्मचारियों ने मंगलवार को बिजली कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष पुनीत राय के निर्देश पर पूरे प्रदेश में हाथ पर काली पट्टी बांध कर काम काज शुरू किया।जानकारी के अनुसार कुंडाडीह नधिरा बभनी बीजपुर उपकेंद्र से जुड़े जेई टीजीटू लाइनमैन समेत सैकड़ों कर्मचारियों ने बिजली कर्मचारी संघ के नेतृत्व में बाँह पर काली पट्टी बांध कर उपकेंद्रों पर काम काज करने पहुँचे और कहा कि यह आंदोलन सरकार द्वारा लिए गए निजी कारण के फैसले के खिलाफ है बताया गया कि सरकार के फैसले से नाराज कर्मचारी संगठन ने काली पट्टी बांध कर शांति प्रिय ढंग से डियूटी करने का फैसला लिया है और यह आंदोलन निजी कारण के फैसले को वापस होने तक जारी रहेगा।इस दौरान नधिरा/बीजपुर उपकेंद्र के अवर अभियंता बिहारी लाल,टीजीटू मनोज कुमार जायसवाल,गोपाल दास,नागेंद गुप्ता,देवनारायण, अनुराग कुमार,जमुना,रामनरेश,कन्हैया लाल,रामप्रसाद,संदीप कुमार,जमुना राम,श्रवण कुमार,विकेश सहित अनेक कर्मचारियों ने भाग लिया।