संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में स्थित कम्पोजिट स्कूल कोठा टोला चोपन सोनभद्र के परिसर में मेo.बीसीएम इंटरप्राइजेज कोठा टोला बिल्ली मारकुंडी के सौजन्य से स्कूल के छात्र छात्राओं हेतु आरो फिल्टर मशीन लगवाया गया जिसका शुभारंभ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष डाला क्रशर ऐसोसिएशन द्वारा मंगलवार को किया गया इस दौरान अजय कुमार सिंह अध्यक्ष डाला क्रशर ऐसोसिएशन ने बताया कि स्कूल के समस्त बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए आरो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करवाई गई है ताकि यहा के पढ़ने वाले बच्चों को शुद्ध पेयजल की समस्या ना हो बच्चे शुद्ध पेयजल ग्रहण कर शुद्धता से पढाई पूरी कर सके वहीं आरो फिल्टर मशीन देख छात्र छात्राओं का चेहरा खुशी से खिलखिला उठा वहीं बच्चों के अनुसार इस क्षेत्र में आरो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं था जिसके कारण हम सभी को असुविधा होती है अब अध्यक्ष डाला क्रशर ऐसोसिएशन द्वारा आरो शुद्ध पेयजल करवाया गया जिससे हम सभी बहुत खुश हैं इस दौरान कम्पोजिट स्कूल के प्रधानाचार्य व अध्यापक मौजूद रहे।