मथुरा के नौहझील थाना अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कार और ट्रक के बीच टक्कर में दंपती की मौत हो गई। कार में सवार 75 वर्षीय गोपीनाथ की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पत्नी प्रमिला और बेटे आशीष को…
मथुरा थाना नौहझील के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह आगरा की ओर आते समय माइलस्टोन-75 पर खड़े ट्रक में पीछे से कार घुस गयी। इसके चलते कार सवार दंपती की मौत हो गयी, जबकि उनके बेटे की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायल उपचार को भर्ती कराया हैं। प्रभारी निरीक्षक नौहझील शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह नोएडा से आगरा जाने वाले मार्ग पर नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन-75 के समीप एक ट्रक रोड किनारे खड़ा था। तभी पीछे से आ रही हैरियर कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गयी। इसके चलते कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इस दौरान कार में मां-पिता और बेटा बुरी तरह से फंस गये। उनकी चीखपुकार सुन राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे उन्हें निकालने में जुट गये। सूचना पर क्रेन की मदद से कार के हिस्से को काटकर अंदर से तीनों को काफी मशक्कत के बाद निकला गया। इस दौरान गुरुग्राम निवासी गोपीनाथ (75) की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं गंभीर रूप से घायल मृतक की पत्नी प्रमिला और बेटे आशीष मल्होत्रा को उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान प्रमिला की मौत हो गयी, जबकि उनके बेटे आशीष का उपचार चल रहा है। बताया गया कि कार सवार गुरुग्राम से लखनऊ जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिये हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने आशंका जताई कि कार चालक को नींद की झपकी आने के चलते हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।