संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
ओबरा सोनभद्र। मंगलवार को विकासार्थ विधार्थी SFD ओबरा नगर के कार्यकर्ताओं के द्वारा छठ महापर्व पर आरती चित्र मंदिर मैदान सेक्टर 8 पर फैले प्लास्टिक व पूजन सामग्री को साफ कर उचित स्थान पर रखवाया गया तथा प्लास्टिक मुक्त का संदेश दिया गया विभाग सहसंयोजक सौरभ सिंह पंकज ने बताया की स्वच्छता से स्वास्थ्य अच्छा रहता है और पर्यावरण भी साफ़ रहता है. स्वच्छता एक अभ्यास और दैनिक आदत होनी चाहिए. स्वच्छता से देश का विकास होता है. पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिखर सोनी जी ने कहा भारतीय संस्कृति में स्वच्छता को हमेशा प्राथमिकता दी गई है. प्रमुख रूप से विभाग सहसंयोजक सौरभ सिंह पंकज जी की उपस्थिति रही. इस दौरान कृष्णा पासवान विशु गौड़ शिवम सिंह विशाल प्रिंस शिवम सिंह बागी मोहित यादव इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे