झारखंड के धनबाद में एक लुटेरे को पकड़ा गया है जो ट्रेनों में नशीली दवा लेकर घूमता था। आरोपी की पहचान सुरजीत पोद्दार उर्फ खोखन के रूप में हुई है। दरअसल, यात्रियों को सुरजीत धोखे से नशीली दवाएं खिला देते था। उनके बेहोश हो जाने के बाद वह उनका सामान लेकर गायब हो जाता था। इस तरह वह पिछले छह सालों से चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। आरपीएफ ने उसके पास से नशे की 178 गोलियां बरामद की हैं। धनबाद रेल थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। रेल पुलिस ने मंगलवार को उसे जेल भेज दिया।
स्टेशन पर दबोचा गया लुटेरा
आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल 24 परगना के घासीयारा के मेघनाथ के बटतला के सोनारपुर निवासी सुरजीत पोद्दार उर्फ खोखन पोद्दार के रूप में हुई है। सोमवार की रात साढ़े नौ बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से उसे पकड़ा गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ की रिजर्व कंपनी व रेल पुलिस ने उसे दबोचा।
पास मिलीं 178 नशीली दवा की गोलियां
मुखबिर की मदद से टीम जब प्लेटफार्म नंबर दो के दिव्यांग शौचालय के पास पहुंची तो उसे सीमेंट की सीट पर बैठे देखा। फोटो से मिलान करने के बाद उसे पकड़ लिया गया। घटना की जानकारी पाकर रेल डीएसपी जय गोविंद प्रसाद गुप्ता स्टेशन पर पहुंचे और आरोपी की पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई। बैग में दो पत्ता लोपेज एमडी-2 टैबलेट और दो सफेद कागज की पुड़िया मिली। पुड़िया को मिलाकर उसके पास कुछ 178 नशीली दवा की गोलियां जब्त की गईं।
छह साल में 30 से 35 लोगों को बना चुका है शिकार
आरोपी ने कबूल किया कि वह 2018 से नशाखुरानी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। अब तक 30 से 35 लोगों को शिकार बना चुका है। कई बार वह जेल जा चुका है। उसके खिलाफ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रेल थाने में 2019, 2022 और 2023 में तीन मामले दर्ज हैं, जबकि 2019 में ही वाराणसी के सिगरा में भी गैर-इरादतन हत्या और लूटपाट की एफआईआर दर्ज है।