धनबाद में आयोजित तीन दिवसीय गणित मेले में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बिहार और झारखंड के स्कूली बच्चों के बीच शिशु, बाल, किशोर और तरुण वर्ग में उन्होंने कई…
धनबाद, मुख्य संवाददाता। विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर जमालपुर में आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय गणित मेले में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है। बिहार व झारखंड के स्कूली बच्चों के बीच राजकमल के शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग व तरुण वर्ग के बाल गणितज्ञों ने शानदार जीत हासिल की है। प्राचार्य सुमंत मिश्रा ने कहा कि लगातार मिल रही उपलब्धियों से विद्यालय परिवार हर्षित है। विनायक कुमार, निवास कुमार, अंचित शर्मा, अभिषेक आनंद अंबष्ठ, श्रेया गोप, स्नेहा भारती, सानिध्य प्रकाश, वर्षा कुमारी व लक्ष्मी कुमारी विजेता बनीं। टीम के साथ शिक्षिका पूनम सिन्हा व शिक्षक अमित कुमार संरक्षक आचार्य के रूप में गए थे। बच्चों की सफलता पर विद्यालय संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद तुलस्यान, उपाध्यक्ष रवींद्र पटनिया ने बधाई दी।