वाराणसी में बीएचयू के छात्र महमूद आलम के धर्मांतरण की चर्चा से हड़कंप मच गया। दावा किया गया कि उसने ‘गुड्डू लाल’ बनकर घर वापसी की। लेकिन पता चला कि उसने चार साल पहले धर्म परिवर्तन किया था और वह कभी भी…
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में कथित तौर पर एक छात्र के धर्मांतरण की चर्चा पर मंगलवार को हड़कंप की स्थिति रही। बताया गया कि बीएचयू के एक छात्र महमूद आलम धर्म परिवर्तन कर ‘गुड्डू लाल बन गया है। बीएचयू के कुछ छात्रनेताओं की मौजूदगी में उसकी ‘घर वापसी कराई गई। मगर बाद में पता चला कि इस युवक ने चार साल पहले धर्मांतरण कराया था और वह कभी भी बीएचयू का छात्र नहीं रहा। लंका में कंप्यूटर जॉब वर्क और साइबर कैफे चलाने वाले गुड्डू लाल ने बताया कि उसने 2020 में ही आधिकारिक रूप से अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था। इसकी सूचना प्रशासन को भी दे दी थी। इसके बाद वह रोज मंदिर जाता था। मंगलवार को कुछ लोगों ने उसके दर्शन-पूजन का वीडियो बनाया और मंत्रोच्चार भी किया। गुड्डू ने कहा कि उसे नहीं पता कि उसके धर्मांतरण की बात और फोटो-वीडियो नया बताकर किसने फैलाई। हालांकि दोपहर बाद इस मामले को लेकर खुफिया तंत्र के लोग भी खोजबीन करते रहे। पूरे मामले में शामिल बीएचयू के कुछ छात्रनेताओं के बारे में भी वह जानकारी जुटाते रहे।