धनबाद में विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम और वीवीपैट का पहला रेंडमाइजेशन हुआ। समाहरणालय सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह प्रक्रिया सम्पन्न हुई। डीसी ने सभी प्रतिनिधियों को…
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 23 Oct 2024 09:04 PM
Share
धनबाद। विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को ईवीएम व वीवीपैट का पहला रेंडमाइजेशन किया गया। समाहरणालय सभागार में हुए रेंडमाइजेशन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इससे पहले डीसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। ईवीएम, वीवीपीएटी, बीयू व सीयू के बारे में बताया गया। तत्पश्चात विधानसभा वार पहला रेंडमाइजेशन किया गया। मौके पर सभी विधानसभा के आरओ, डीआईओ व राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।