संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
-बहुत समझाने बुझाने पर कार्य पर हुई वापसी।
डाला सोनभद्र। नगर पंचायत डाला बाजार में कार्यरत सफाई कर्मीयों का पेमेंट कार्य से कम मिलने एव चार सुपरवाइजर को बिना कारण बताए ही कार्य से बैठाने से नाराज़ लोगों ने काम पर जाने से किया इंकार, बहुत समझाने बुझाने पर कार्य पर वापसी हुई। मंगलवार तड़के सुबह लगभग छः बजे मिली जानकारी के मुताबिक लगभग दो दिनों से चार सुपरवाइजरों को बिना कारण बताए ही बैठा दिया गया जिसके बाद अन्य सफाई कर्मी धिरे धिरे ओबरा मोड़ पर इकठ्ठा होकर शहीद स्मारक बस स्टैंड पहुंचकर कार्य करने से इंकार करते हुए कार्य का बहिष्कार कर दिया जहां यह मामला नगर में आग की तरह फैल गया और रहवासियों में चर्चा का विषय बन गया वहीं सूचना पाकर नगर पंचायत के सहयोगी डाला नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर विरोध कर रहे कर्मीयों बुलवाया इसके साथ सभी सफाई कर्मी व सुपरवाइजर किसन, संतोष, लव, विकास पांडेय, को काम पर लौटने हेतु समझाया बुझाया गया और नगर अध्यक्षा के निर्देश पर सभी लोगों को कार्य पर वापसी करवाया गया “एक नज़र पुरा मामले की ओर”
सूत्रों की मानें तो नगर पंचायत के ताना साही से परेशान लोगों ने कथित रूप से सुपरवाइजर व सफाई कर्मी इकट्ठा होकर नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे शोषण को बयान कर रहे थे कि नगर पंचायत में हम सभी महिने भर डिप्यूटी करते हैं तो हम लोगों का पेमेंट कम क्यों मिलता है जैसे किसी ने 27 दिन डिप्यूटी किया तो उसका 26 दिन का ही पेमेंट आता एक दो तीन चार पांच दिनों का पेमेंट किसी ना किसी का काट लिया जाता है और तो और अन्य नगर पंचायतों में एक दिन का पेमेंट लगभग 410 सूचना मिलती है लेकिन हम लोगों को 376 रूपए ही दिया जाता है आज तक हम लोगों को सैलरी स्लिप भी नहीं दिया जाता है वहीं पूरे देश के समस्त कमर्चारियों को दिपावली पर बोनस मिलता है लेकिन बोसन तो मिलता नहीं और तो और एक या दो दिनों का पेमेंट ऊपर से काट लिया जाता है ऐसे ही ताना साही अजाद में किसी को भी बिना कारण बताए ही काम से बैठा दिया जाता है वहीं काम छुटने के डर से ना ही हम किसी सामाजिक लोगों से एव ना ही पत्रकारों के समकक्ष बात रख सकते हैं इन्हीं वाक्यों को रखा जा रहा था । इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अमीत कुमार ने बताया कि सुपरवाइजरो की कार्य में कमी होने पर बैठाया गया था और नगर अध्यक्षा के आदेश पर आज पुनः कार्य पर लगा दिया गया है अब किसी प्रकार का दिक्कत नहीं।