संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय नगर पंचायत डाला बाजार के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क आज अपने ही भाग्य पर विलाप करने को मजबूर हैं। वहीं बात करें तो बिते कुछ महीनों रूट डायवर्ट होने के बाद से अस्थाई टैम्पू स्टैंड (लालबत्ती) से लेकर सेक्टर बी चौराहे तक छतिग्रस्त हुए मार्ग पर ना तो टोल प्लाजा कंपनी द्वारा काम करवाया गया और ना ही किसी और ने काम करवाया। ऐसे में जर्जर हो चुकी संपर्क मार्ग पर आम जनमानस को पैदल चलना दुभर हो गया है।वहीं सड़कों पर बिखरे छोटे बड़े गिट्टी और धूल ने तो आम जनमानस को काफी परेशान कर दिया है यूं कहें तो सड़क पर उड़ने वाली धूल से स्कूली छात्र-छात्राए, ग्रामीण, साईकिल सवार और बाइक चालक धूल से परेशान हैं।ऐसे में स्थानीय लोग तथा राहगीरों ने कहा कि शासन प्रशासन के लोग नेता आम जनता सभी इस रास्ते गुजरते हैं लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता फर्क पड़ता है तो वह लोग जो इसके अगल-बगल रह रहे हैं सेक्टर बी चौराहा हनुमान मंदिर के पास आसपास के लोगों से पूछने पर उन्होंने कहा कि न जाने कितनी बार हम लोगों ने अधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराया नगर पंचायत अध्यक्ष को भी अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती लोगों का जीना दुश्वार हो गया है ऐसे में धूल से निजात कब मिलेगी भगवान भरोसे है।