संवाददाता।मिथिलेश कुमार भारद्वाज
डाला सोनभद्र। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 2025 नववर्ष के आगमन पर विकास खण्ड चोपन क्षेत्र अंतर्गत नववर्ष के अवसर पर अलग अलग पर्यटन स्थलों या पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों की रूझान देखने को मिला जहा डाला बारी में स्थित मां वैष्णो देवी शक्तिपीठ धाम पर हज़ारों श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में माथा टेका और मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान लोग मां का एक झलक पाने के लिए लंबी लाइन की कतार में भी घण्टों लगे रहे जिसको लेकर मंदिर कमेटी पहले से ही हज़ारों श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद से मंदिर परिसर पर विशेष सुविधाओं का इंतज़ाम कर रखा था। मां का आर्शीवाद स्वरूप प्रसाद वितरण भी श्रद्धालुओं को किया जा रहा। वहीं चोपन थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया व डाला चौकी इंचार्ज शिव कुमार सिंह भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी मुस्तैद रहे वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने भी डाला नगर का दौरा किया मिली जानकारी के मुताबिक विकास खण्ड चोपन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा टोला अबाडी पिकनिक स्पॉट अपने मनमोहक दृश्य के मशहूर है नदी में अमूमन साल भर घुटने तक पानी की विशेषता ही इस जगह को खास बनाती है। जिस वजह से अधिकांश सैलानी घण्टों पानी में ही मौज मस्ती करते नज़र आते है। खासतौर से बच्चों के लिए ये स्थल किसी स्वर्ग से कम नहीं। बच्चों अपने परिवार के साथ बाटी चौखा के साथ नाना प्रकार का अन्य व्यंजन बनाने में मशगूल रहते है तो बच्चे नदी के पानी में घण्टों मस्ती करते है आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के वजह से वहां के ग्रामीण तीर धनुष लेकर सैलानियों के बीच भ्रमण करते हैं जिस सैलानियों का मन करता है उनके तीर धनुष के साथ लोग फ़ोटो बड़ी चाव से खिंचवाते है और तीर से तरह तरह के निशाने लगाने की कोशिश करते है। वहीं ग्रामीण की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन ग्रामीणों को थोड़ा मदद भी सैलानियों द्वारा किया जाता है वहीं बात करें तो अबाडी पिकनिक स्पॉट पर मोबाईल नेटवर्क काम नहीं करता है जिसके वजह से काम करने वाले लोगों को थोड़ी सी दिक्कत महसूस होती है। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पिकनिक स्पॉट पर स्थानीय पुलिस डटे रहे।