सतना. जिले के अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी सेंसाई अंबुज सिंह ने अपने कराटे सफर में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार करते हुए ब्लैक बेल्ट छठी डिग्री (6वें डान) की परीक्षा उत्तीर्ण की है. सेंसाई अंबुज सिंह वर्तमान में विंध्य क्षेत्र की सबसे पहली आरपीएस मार्शल आर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी के चीफ इंस्ट्रक्टर हैं.
लोकल 18 से बातचीत के दौरान सेंसाई अंबुज सिंह ने बताया कि उन्होंने कराटे का प्रशिक्षण 1993-94 में मात्र तीन वर्ष की उम्र में अपने पिता और जिले में मार्शल आर्ट्स के जनक स्वर्गीय शिहान रामायण प्रताप सिंह से प्राप्त करना शुरू किया. चार वर्ष की उम्र से उन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया और छह वर्ष की उम्र से राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी जगह बनाई.
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व
लगभग दो दशकों तक राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अंबुज सिंह ने दर्जनों पदक जीते जिनमें कई स्वर्ण पदक शामिल हैं. वह जिले के उन दो खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने विश्व की सबसे प्रतिष्ठित वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लिया.
स्पोर्ट्स कराते में महारत
अंबुज सिंह ने कराते की दोनों महत्वपूर्ण विधाओं – काता और फाइट – में बेहतरीन दक्षता हासिल की है. “हम खिलाड़ी बनाते हैं” और “ये है सतना सोच समझ के फसना” जैसे गोल स्टेटमेंट के साथ उन्होंने अनेक प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर तैयार किया है.
अन्य खेल और सम्मानों में योगदान
सेंसाई अंबुज सिंह ने नेशनल ए ग्रेड रेफरी और नेशनल कोच की परीक्षा पास की है. कराटे के अलावा कुडो और ताइक्वांडो में भी सीनियर ब्लैक बेल्ट हासिल की है. उन्होंने योग मिश्रित मार्शल आर्ट्स के माध्यम से फिटनेस, सेल्फ डिफेंस, और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों का योगदान दिया है.
सम्मान और शैक्षणिक उपलब्धियां
सतना गौरव सम्मान सहित विभिन्न संस्थाओं से सम्मानित अंबुज सिंह सतना नगर पालिका निगम के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग में मास्टर्स के साथ-साथ स्पोर्ट्स और योग में भी डिग्री हासिल की है. अंबुज सिंह का यह सफर जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा है और उनके प्रयास सतना में खेलों के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाते हैं.
Tags: Mixed martial arts
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 20:12 IST