धनबाद में, स्कूली बच्चे अपने माता-पिता को चुनाव में मतदान करने के लिए पत्र लिखेंगे। 28 अक्टूबर को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को मतदान के महत्व से अवगत कराना है। झारखंड शिक्षा परियोजना…
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 23 Oct 2024 09:06 PM
Share
धनबाद। स्कूली बच्चे अब अपने माता-पिता के नाम पत्र लिखकर चुनाव में मतदान करने का अनुरोध करेंगे। स्वीप के तहत 28 अक्तूबर को 11 से 12 बजे तक शहरी क्षेत्र की मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक कक्षा व निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए अपने माता-पिता के नाम आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए पत्र लेखन का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने निर्देश जारी किया है। पत्र लेखन के बाद बच्चे अपने पत्र को अपने-अपने घर ले जाकर माता-पिता को सौपेंगे। चुनाव समेत अन्य विषयों पर गुरुवार की शाम चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी।