धनबाद के क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल में स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। स्कूल निदेशक ईशा शमीम और प्राचार्य विजेता दास ने कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्र-छात्राओं को 98% से अधिक अंक प्राप्त करने पर पुरस्कार…
धनबाद। क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल गोविंदपुर में स्थापना दिवस समारोह हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल निदेशक ईशा शमीम, प्राचार्य विजेता दास ने किया। मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। ईशा शमीम ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 98 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50 हजार, 96 फीसदी से अधिक अंक पर 25 हजार, 95 फीसदी से अधिक अंक पर 10 हजार रुपए व 90 फीसदी से अधिक अंक लाने पर पांच हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। शुभम दुबे को बेस्ट टीचर घोषित किया गया। वहीं राकेश मंडल व भाव्या सिंह को पसंदीदा शिक्षक का अवार्ड दिया गया। मौके पर सोमेन चटर्जी समेत अन्य मौजूद थे।