लखनऊ, संवाददाता। ऊंट, घोटे, हाथी और गाजे-बाजे के साथ बुधवार को चौक शिशु बाल
लखनऊ, संवाददाता। ऊंट, घोटे, हाथी और गाजे-बाजे के साथ बुधवार को चौक शिशु बाल रामलीला समिति की भरत मिलाप शोभा यात्रा धूमधाम से निकली। शोभा यात्रा में एक दर्जन बग्घियों पर शिव पार्वती, राधा कृष्ण, गणेश, मां काली समेत भगवान के विभिन्न स्वरूप विराजमान थे। यात्रा के आगे कलाकार नृत्य करते चल रहे थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने यात्रा का स्वागत किया।
भव्य शोभायात्रा शाम को चौक स्थित संतोषी माता मंदिर से शुरू हुई। यहां पर भगवान राम, माता सीता, वीरवर लक्ष्मण और हनुमान जी मुख्य रथ पर सवार थे। इनके आगे हाथी, एक दर्जन घोटे, ऊंट चल रहे थे। जयकारों और बैंड बाजे की भक्ति धुनों के बीच यात्रा लाजपतनगर कॉलोनी, कोनेश्वर मंदिर, खुन खुन जी रोड, कमला नेहरू मार्ग, कनक बिहारी बाजार, चौक सर्राफा बाजार होते हुए फूल वाली गली पहुंची। यहां चौराहे पर भारत जी अपने प्रभु राम के स्वागत के लिए खड़े थे। भगवान राम के पहुंचते ही, भरत जी ने दौड़कर प्रभु राम को गले लगा लिया। इस भावपूर्ण लीला को देख लोग भावविभोर हो गए। फूल वाली गली और चौराहा जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा। उधर चौक के लोहिया पार्क में श्री पब्लिक बाल रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला में कुंभकरण, मेघनाथ व अहिरावण वध की लीला का मंचन किया गया।