बलदेव में बुधवार को ओटो से गिरकर 36 वर्षीय युवक हाकिम की मौत हो गई। उसे गंभीर चोटों के साथ सीएचसी छौली ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने परिवार में कोहराम मचा दिया। पुलिस…
Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 23 Oct 2024 07:41 PM
Share
बलदेव, थाना बलदेव अंतर्गत बुधवार को ओटो से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। बुधवार दोपहर ढाई बजे गोपालपुरा, रिफाइनरी निवासी हाकिम (36) अपने साथी भूरा (34) टाउनशिप से दाऊजी ओटो से भाड़ा लेकर गया था। बताते हैं कि कस्बा बलदेव के होली वाला मोहल्ला में अचानक हाकिम ओटो से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से उसे तत्काल उपचार को सीएचसी छौली भिजवाया गया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया तो पुलिस ने शव पोस्टर्माटम को भेज दिया।