लखनऊ में एफएसडीए की टीम ने दूध मण्डियों में छापा मारकर 24 डेयरी दुकानों से दूध और पनीर के नमूने लिए। छापे के दौरान दूध विक्रेताओं में भगदड़ मच गई। मिलावट की आशंका के चलते नमूनों को जांच के लिए लैब…
लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एफएसडीए की टीम ने बुधवार को चारबाग दूध मण्डी, दूध अड्डा जानकीपुरम व मलिहाबाद दूध मण्डी में छापाा मारा। कुल 24 डेयरी व दूध की दुकानों व प्रतिष्ठानों में भी छापा मारा। टीम को देख दूध मण्डी में भगदड़ हो गयी। कई दूधिए अपना दूध लेकर भागने लगे। टीम को इसमें मिलावट की आशंका हुई। इसके चलते यहां से दूध व पनीर के 24 नमूने एकत्रित किए गए। इन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय विजय प्रताप सिंह ने बताया कि हिंद डेयरी विकास नगर, सुनील कुमार यादव मलिहाबाद, श्वाद डेयरी आशियाना सेक्टर जी, मनमोहन डेयरी एलडीए कालोनी कानपुर रोड, उमेश दूध डेयरी निशातगंज, अंशुल यादव से दूधमंडी चारबाग, सुधीर कुमार दूधमंडी चारबाग, दूध अड्डा जानकीपुरम, न्यू भारत दूध डेयरी जानकीपुरम, दूधमुस्कान डेयरी राजाजीपुरम, यादव दूध डेयरी एण्ड स्वीट शाप बुद्धेश्वर चैराहा, न्यू जनता डेरी सहादतगंज, नवीन बेकरी निशातगंज, इल्यास बीकेटी, जगदीश पाल बीकेटी, महेन्द्र कुमार यादव कटौली रहीमाबाद, वारिश से महिलाबाद, वेद यादव से मलिहाबाद की दुकान से दूध का नमूना लिया। हिंद डेयरी विकास नगर से पनीर, अंशु मिल्क प्रोडक्ट चारबाग फैट स्पै्रड व पनीर, मनमोहन डेयरी एलडीए कालोनी कानपुर रोड तथा अजय डेरी चारबाग से फैट स्प्रैड का नमूना लिया गया। उन्होंने बताया कि 24 नमूने लिए गए हैं। विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
————————–
दिवाली तक नियमित चलेगा अभियान, दूध और खोये पर रहेगी नजर
एफएसडीए की नजर मिलावटी दूध व खोये पर है। दिवाली में सबसे ज्यादा मिलावट की आशंका इसमें रहती हैं। क्योंकि दूध व खोया दोनों महंगा हो जाता है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दूध व मिलावटी खोये के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां भी मिलावटी दूध व खोया मिलेगा वहां सम्बंधित विक्रेता के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मिलावट किसी सूरत पर बर्दास्त नहीं की जाएगी।