गोवर्धन पुलिस ने नीमगांव बाइपास पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जो मजदूरों को सिम कार्ड बेचकर धोखाधड़ी कर रहे थे। ये लोग अंगूठा लगवाकर सिम को एक्टिवेट करते थे और फिर उन्हें 700 रुपये में बेचते थे।…
थाना गोवर्धन पुलिस ने मंगलवार रात नीमगांव बाइपास चौराहे के बाबूलाल विद्यालय के समीप कैनोपी लगाकर सिम बेचते दो शातिरों को पकड़ा। यह लेबर जैसे लोगों को सिम बेचने के दौरान अंगूठा लगवाकर नई सिम एक्टीवेट करके टटलुओं को 700 रुपये सिम के हिसाब से बेचते हैं। सोमवार रात प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन विनोद बाबू मिश्रा, उप निरीक्षक विपिन कुमार,अमन उज्जवल ने सोमवार रात करीब सवा नौ बजे नीमगांव बाइपास चौराहे से बाबूलाल विद्यालय चौराहा बाइपास की ओर से दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने पकड़े गये अंसार निवासी गांव मल्लाका, पहाड़ी, डीग, राजस्थान और अजरुद्दीन उर्फ अज्जर निवासी गांव शामलेर, पहाड़ी, डीग, राजस्थान के कब्जे से दो मोबाइल, दो फर्जी आधार कार्ड, सिम कार्ड व 2100 रुपये बरामद किये। प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि यह विद्यालय के समीप कैनोपी लगाकर नई सिम बेचते हैं। यहां पर मजदूर लोग ज्यादा रहते हैं। वहां नई सिम पर ऑफर की कहकर उनसे उनका अंगूठा लगवाकर उनके नाम से नई सिम एक्टीवेट करा लेते हैं। उन सिमों को शातिर 700 रुपये प्रति सिम के हिसाब से गांव देवसेरस के अपने साथियों के माध्यम से साइबर क्राइम करने वाले लोगों को बेच देते हैं।