कैसरबाग में शुभम सिनेमा हॉल के पास एक दर्दनाक हादसे में 5 साल की नमरा की मौत हो गई। पिता परवेज गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। परिवार बाजारखाला जा रहा था जब डीसीएम ने उनकी एक्टिवा को…
कैसरबाग स्थित शुभम सिनेमा हॉल के पास बुधवार रात बेकाबू डीसीएम ने एक्टिवा में टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में पिता संग जा रहा पांच साल की मासूम की मौत हो गई। वहीं, पिता गम्भीर रूप से घायल हुए। उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैंट सदर निवासी बावर्ची परवेज कुरैशी पत्नी तबस्सुम, बेटी नमरा (5) और बेटे अहान के साथ बाजारखाला जा रहे थे। उसी वक्त हादसे के शिकार हो गए। नमरा की मौके पर मौत हो गई। वहीं, परवेज को गम्भीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। तबस्सुम और अहान को मामूली चोट लगी है। उधर, टक्कर मारने के बाद डीसीएम ड्राइवर भागने लगा तो राहगीरों ने पीछा कर दबोच लिया। गुस्साई भीड़ ने जमकर पीटा। इस बीच पहुंची कैसरबाग पुलिस ने ड्राइवर को किसी तरह से छुड़ा कर कोतवाली भेजा।