जैविक खाद से जमीन ,और अन्न की सुरक्षा, के साथ लागत में बीस फीसदी बचत
संवाददाता-प्रदीप कुमार
म्योरपुर/सोनभद्र
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बभनडीहा और भलुही के किसानों को शुक्रवार को बी एच यू के कृषि विज्ञान संस्थान के माध्यम से नाडेप विधि से खाद बनाने का प्रशिक्षण कृषि वैज्ञानिक डा आर एस मीणा के दिशा निर्देशन में दिया गया। फील्ड वर्कर रामा शंकर ने किसानों को नाडेप विधि से खाद बनाने का विस्तार से जानकारी दी।और बताया कि इस खाद के उपयोग से खेती में कुल लागत की 20 फीसदी बचत होता है। साथ की खेत की मिट्टी का सेहद भी सही रहता है।जबकि रासायनिक खाद के प्रयोग से खेत की मिट्टी ऊसर होने लगती है और अन्न के उपयोग से स्वास्थ्य पर भी धीरे धीरे असर पड़ता है। बताया कि नाडेप खाद बिना लागत से भी बनाया जा सकता है। ग्राम प्रधान संत कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बी एच यू कृषि विज्ञान संस्थान हमारे गांव में किसानों के आर्थिक उन्नति और विकास के लिए उन्नत बीज ,और जानकारियां देने के साथ प्रशिक्षण दे रहा है।हम किसान सही समय पर बुवाई और सिंचाई के साथ नाडेप विधि से खुद खाद बनाए तो हमारी लागत कम होगी और उपज भी बढ़ेगा।मौके पर महिपत गोंड, राम प्रीत, राम सिंह,पूर्व प्रधान असर्फी, राम शरण,उषा देवी, शांति देवी आदि उपस्थित रहे और प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।