बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नेहरू युवा केंद्र तरफ से भागलपुर विकास खंड के बंजरिया ग्राम
बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नेहरू युवा केंद्र तरफ से भागलपुर विकास खंड के बंजरिया ग्राम पंचायत सभागार में नशा मुक्ति अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्नेहा मिश्र पहला स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि हिमांशु मिश्रा और डॉ हरिशचंद्र मिश्रा के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। ज्योति जायसवाल ने सरस्वती वंदना, रिति तिवारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रतियोगिताओं में विभिन्न मंडलों से आए स्वयंसेवकों ने भाग दिया है नशा मुक्ति अभियान के तहत अपनी बात रखी जिसमें से स्नेहा मिश्रा को प्रथम, काजल रावत को दूसरा और शुभम लता को तृतीय स्थान मिला। मुख्य अतिथि हिमांशु मिश्रा ने कहा कि आज की प्रवेश में युवा नशे के लत से ग्रसित है युवाओं को नशे की लत बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम जरूरी है प्रोफेसर हरिशचंद्र मिश्रा ने कहा इस तरह का आयोजन युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर वर्षा सिंह ने नशा मुक्ति अभियान के बारे में चला जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी। अध्यक्षता योगेश यादव और संचालन राकेश कुमार गिरी ने किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रवीण राव, राहुल मल्ल, शिवम पांडेय, विकास तिवारी, चंदन पासवान, आनंद यादव, रत्नमाला, सविता देवी आदि उपस्थित थे।