संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलगुड़वा तिराहे के पास बुधवार की रात लगभग 8:00 बजे सुपर स्प्लेंडर गाड़ी संख्या U P 64 W 7671 चंद्रशेखर यादव उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र भागवत यादव निवासी चोपन गांव अपने घर से तेलगुडवा की तरफ जा रहे था उसी दौरान तेलगुडवा के पास ट्रैक्टर अचानक से आ कर बाइक सवार को धक्का मार दिया जिसके उपरांत बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जहां स्थानीय लोगों ने चोपन थाना व ऐम्बुलेंस को सूचना दी वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने घायल को ऐम्बुलेंस से चोपन अस्पताल भेजवाया जहां चिकित्सकों ने घायल की स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं दूसरे तरफ चोपन पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर अग्रीम कारवाई में जुटी।