काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विवि के 2023-24 के गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों की कॉपियां जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिखाई देंगी। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर स्कैनिंग का…
वाराणसी संवाददाता। काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विवि के 2023-24 के गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों की कॉपियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जल्द दिखाई देगी। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश के बाद कॉपियों की स्कैनिंग का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि एक सप्ताह में इन्हें वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद त्यागी ने बताया कि लगभग 65 गोल्ड मेडलिस्ट के विषयों की कॉपियां सात दिन में वेबसाइट पर दिखने लगेंगी। फिलहाल केवल 2023-24 के गोल्ड मेडलिस्टों की कॉपियां ही अपलोड होंगी। बाद में अन्य विद्यार्थियों की कॉपियां भी अपलोड की जाएंगी। इसकी प्रक्रिया चल रही है। उधर संस्कृत विवि के परीक्षा नियंत्रक सुधाकर मिश्रा ने बताया कि दीपावली के बाद गोल्ड मेडलिस्टों की कॉपियां वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी। 22 विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं पर परीक्षा समिति विचार-विमर्श कर रही है ताकि राज्यपाल के आदेश का पालन किया जा सके।
बता दें कि पूर्वाचल विवि के कार्यपरिषद सदस्य डॉ. जगदीश सिंह ने राज्यपाल को इस बाबत पत्र लिखा था ताकि विश्वविद्यालयों में पारदर्शिता बढ़ाई जा सके। छात्रों और अभिभावकों के बीच मूल्यांकन प्रक्रिया में विश्वास मजबूत हो। इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से 18 अक्तूबर को सभी राज्य विवि के कुलपतियों को पत्र भेजा गया था।