रुद्रपुर नगर पंचायत ने छठ पूजा के लिए बथुआ रिवर फ्रंट की तैयारी शुरू कर दी है। यहां पर पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। पूजा के दौरान दुधिया रोशनी, पथ प्रकाश, सीसीटीवी कैमरे और अन्य…
रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। छठ पूजा पर रुद्रपुर नगर का बथुआ रिवर फ्रंट दुधिया रोशनी से नहाएगा। जिसके लिए नगर पंचायत ने अभी से तैयारी शुरू कर दिया है। बथुआ रिवर फ्रंट पर छठ पूजा के लिए पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। रुद्रपुर नगर में छठ पूजा पर बथुआ रिवर फं्रट, पौराणिक तीर्थ स्थली श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर परिसर, शीतला माता मन्दिर, पक्का घाट व श्मशान घाट पर पूजन अर्चन के लिए लोग पहुंचते हैं। जिसमें सबसे अधिक भीड़ बथुआ रिवर फ्रंट पर रहती है। जहां पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। बथुआ रिवर फं्रट पर छठ पूजा के लिए नगर पंचायत से तैयारी शुरू कर दिया है। मंगलवार को चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम व ईओ नितेश गौरव ने सभासदों के साथ छठ घाट पर तैयारियों का जायजा लिया। भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठेलाल निगम ने बताया कि बथुआ रिवर फंट इस बार दुधिया रोशनी से नहाएगा। घाट पर नगर पंचायत द्वारा शिविर लगाया जाएगा। यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाएगी। वाच टॉवर, सेल्फी प्वाइंट बनवाया जाएगा। हर स्थिति पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। इसके साथ ही नगर के सभी घाटों पर बिजली की सजावट और प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान सभासद सुशील कुमार मद्देशिया, अजय जायसवाल, उपेन्द्र मास्टर, भीम सोनकर, जय रतन चौरसिया, अंकित मणि त्रिपाठी, मुकेश विश्वकर्मा, राजन चौधरी, सज्जाक अली, रामप्रवेश भारती, पंकज पाण्डेय, विजय यादव, टिंकू पाण्डेय, सुशील निगम, सत्येन्द्र रावत, अनिल पाण्डेय, राम विनोद शुक्ल, अयूब खान आदि उपस्थित रहे।