ऐप पर पढ़ें
गाजीपुर। जिले के चारों डिविजन में हो रही बिजली चोरी और बकाया बिल के वसूली के लिए बिजली विभाग 21 से 26 अक्तूबर तक मेगा वसूली अभियान चला रहा है। जिसमें जिले भर के तीन लाख 59 हजार 934 उपभोक्ताओं से 2038.49 करोड़ की राजस्व वसूली की जानी है। अधीक्षण अभियन्ता प्रवीण कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष में कुल तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानि लगभग 70 प्रतिशत है। जिन्हें कम करने के लिए निरन्तर विद्युत चोरी रोकने एवं बकाया वसूली के लिए मेगा शिविर अभियान चलाया जाएगा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।