शाहजहांपुर : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश इस समय भीषण ठंड और कोहरे की चपेट में है. प्रदेश के 57 जिलों में कोल्ड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने यूपी में 2 दिन घने कोहरा को लेकर अलर्ट जारी किया है. 10 जनवरी के बाद यूपी में बारिश होने के आसार हैं. कोहरा और पाले की वजह से सबसे ज्यादा असर सब्जियों पर देखने को मिल रहा है. ऐसे में जरूरी है कि किसान अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें तो सब्जियों को मौसम की मार से बचाया जा सकता है.
जिला उद्यान अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार पाठक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में गिरावट है. गिरता हुआ तापमान सब्जियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. सब्जियों के पौधे नाजुक होते हैं. ऐसे में किसानों को कुछ जरूरी उपाय कर लेने चाहिए. क्योंकि सब्जियों की फसल कम दिनों की होती है, ऐसे में जरा सी लापरवाही से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है.
हल्की सिंचाई से भी होगा लाभ
सब्जियों के पौधों को ठंड और पाले से बचाने के लिए जरूरी है कि खेत में पर्याप्त नमी बनी रहे, उसके लिए हल्की सिंचाई कर दें. सिंचाई करने से तापमान में संतुलन बना रहेगा. सिंचाई करने से पौधों की ग्रोथ भी अच्छी होगी. लेकिन ध्यान रखें कि खेत में जल भराव न हो, ज्यादा पानी होने की वजह से भी ठंड में सब्जियों के पौधों को नुकसान हो सकता है.
धुंआ करने से बढ़ेगा तापमान
अगर फसलों को कोहरे और पाले की वजह से नुकसान हो रहा है और संभव हो तो खेतों के पास हल्का धुआ कर दें. ऐसा करने से पौधों के ऊपर पाले का असर नहीं दिखाई देगा. क्योंकि धुंआ करने से खेत में तापमान बढ़ेगा, जिससे पौधे सर्दी से तो बचेंगे ही साथी ग्रोथ भी करेंगे.
खरपतवार से बचेगी सब्जियों की जान
वैसे तो सब्जियों में निराई गुड़ाई का अहम रोल रहता है. लेकिन जनवरी के महीने में अगर सब्जियों के पौधों के आसपास खरपतवार हो तो उनको बिल्कुल भी ना हटाएं क्योंकि खरपतवार निकालते समय गुड़ाई करनी होगी. जिससे पौधे की जड़ों पर कम तापमान का असर पड़ सकता है. साथ ही खरपतवार मल्चिंग का भी काम करते हैं.
पौधों की जड़ों के आसपास करें मल्चिंग
सब्जियों के पौधों को ठंड से बचाने के लिए पॉलिथीन मल्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा धान की पराली या फिर गन्ने की पताई से सब्जियों के पौधों के जड़ों के पास की सतह को ढक दें. ऐसा करने से गिरते हुए तापमान का पौधों पर कोई असर नहीं दिखाई देगा.
Tags: Agriculture, Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 18:38 IST