संवाददाता। राकेश शरण मिश्र।
(पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद देने की किया मांग)
( पत्रकार पर हमले के आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव ने छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री को लिखा पत्र)
सोनभद्र। दंतेवाड़ा जनपद बीजापुर के पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हौंसला बुलंद अपराधियों द्वारा विगत दिनों निर्मम हत्या किए जाने की दुखद घटना की जानकारी पर देश भर के पत्रकार और पत्रकार संघों में अत्यधिक आक्रोश और पीड़ा व्याप्त हैं। वही घटना की जानकारी होते ही आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव राकेश शरण मिश्र ने छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री को पत्र लिखकर जल्द से जल्द घटना के आरोपी अपराधियों के विरुद्ध कठोर कारवाई करने की मांग की है। संगठन के राष्ट्रीय सचिव राकेश शरण मिश्र ने मुख्य मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र पर करारा तमाचा है। क्योंकि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है और जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर किसी भी अपराधी द्वारा इस प्रकार की अमानवीय घटना को अंजाम दिया जाता है तो लोकतंत्र की रक्षा का सवाल खड़ा होता है। श्री मिश्र ने लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी पत्रकार साथी अपनी जान जोखिम में डाल करके समाज के शोषित पीड़ित मजलूमों के हक और अधिकार के लिए दिन-रात काम करते हैं इसके बावजूद भी उनकी सुरक्षा की जो व्यवस्था होनी चाहिए ना तो स्थानीय प्रशासन द्वारा और ना ही प्रदेश सरकार द्वारा की जाती है जो बहुत ही दुखद है।अतः आपसे सादर अनुरोध है कि बीजापुर में पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर जी की निर्मम और दिल दहला देने वाली हत्या करने वाले घटना में शामिल सभी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर के उनके विरुद्ध कठोर से कठोर करवाई करने हेतु आवश्यक कदम उठाएं और साथ ही पत्रकार साथी के परिजनों की जान माल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपए का आर्थिक मदद देने का कष्ट करे अन्यथा आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन के बैनर तले देश के पत्रकारों को एक जुट होकर के आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ सरकार की होगी।