सरफुद्दीन संवाददाता सलखन
सलखन। सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलखन में माल वाहक वाहन अनियंत्रित होकर पल्टी सड़क के किनारे टहल रहे व्यक्ति पर पलटा जिससे पलटने से विजेंद्र (50) वर्ष निवासी चकिया चंदौली की मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़। माल वाहक का ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके पर फरार हो गया। सुचना पर पहुंची चोपन थाने की पुलिस ने मृतक शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। सलखन प्लाजा पेट्रोल पंप के पास की घटना