संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
— अज्ञात वाहन ने हिरण को मारी टक्कर हीरण गंभीर रूप से घायल।
— रोड पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से हिरण का पिछला पैर टूटा।
— डायल पुलिस 112 रोड पर हिरण की घंटो करती रही रखवाली।
— वन विभाग की टीम ने पहुंचकर हिरण को गाड़ी में लादकर ले गई रेंजर आफीस ।
— रात भोर लगभग 3:00 बजे की बताई जा रही है घटना।
— चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलखन भैरहवा की घटना।