लार (देवरिया) में भाजपा कार्यकर्ता अरूण कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बाद मुख्य सचिव ने एसपी को जांच का निर्देश दिया। अरूण के छोटे बेटे ने…
लार(देवरिया) हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा कार्यकर्ता ने लार थानाध्यक्ष पर प्रताडि़त व अपमानित करने का आरोप लगाया है। उसने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की। जिस पर मुख्य सचिव ने एसपी को जांच का निर्देश दिया है। एसपी ने इसकी जांच सीओ को सौंपी है। लार थाना क्षेत्र के पिपरा वार्ड निवासी अरूण कुमार सिंह हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिलामंत्री व भाजपा कार्यकर्ता हैं। उनके छोटे बेटे ने पुराना ट्रैक्टर एक्सचेंज करके एक ट्रैक्टर लोन पर लिया था। पांच महीने किस्त भरने के बाद धनाभाव में उनके पुत्र ने ट्रैक्टर एजेंसी से बात कर ट्रैक्टर वापस कर दिया। आरोप है कि ट्रैक्टर वापस करने के बाद एजेंसी द्वारा कोई रिसिविंग नहीं दिया गया और एजेंसी द्वारा भाजपा कार्यकर्ता के पुत्र के नाम से कोलकता से लार के पुलिस के पास वारंट भेज दिया गया। जिसमें 15 नवंबर को हाजिर होना दर्शाया गया था। वारंट के आधार पर 19 सितम्बर को लार थानाध्यक्ष कस्बा इचार्ज व अन्य चार पुलिसकर्मी को लेकर शहीद हरेराम सिंह चौराहे पर पहुंचे, जहां से अरूण सिंह को उठा ले गए। आरोप है कि थाने में ले जाकर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारने-पीटने लगे और लॉकअप में बन्द कर दिए। जिसके बाद अरूण सिंह की तबियत खराब हो गयी। अरूण सिंह की तबियत बिगड़ता देख उन्हे सामुदायिक सवास्थ्य केन्द्र लार लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज देवरिया और वहां से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
इस संबंध में लार थाना प्रभारी कपिल देव चौधरी ने बताया कि अरुण सिंह को कोई प्रताड़ित नहीं किया है। कोर्ट के आदेश का अनुपालन किया गया है। अगर कोई जांच चल रही होगी तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मैं सिर्फ कोर्ट के आदेश का अनुपालन किया हूं। उक्त सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि जांच का आदेश मिला है, उक्त मामले की जांच चल रही है।