देवरिया के रुद्रपुर क्षेत्र में संजीव सिंह आर्चरी इंस्टीट्यूट ट्रस्ट और गलगोटिया विश्वविद्यालय ने ओलंपिक के लिए धनुर्धरों को तैयार करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इससे विश्वस्तरीय धनुर्धरों की…
देवरिया, निज संवाददाता। जिले के रुद्रपुर क्षेत्र के कन्हौली स्थित संजीव सिंह आर्चरी इंस्टीट्यूट ट्रस्ट और गलगोटिया विश्वविद्यालय नोएडा ने सोमवार को ओलंपिक के लिए आर्चर तैयार करने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इससे जिले में विश्वस्तरीय धनुर्धर तैयार करने में मदद मिलेगी।
आर्चरी इंस्टीट्यूट ट्रस्ट के पूर्व ओलंपियन संजीव सिंह ने बताया गलगोटिया विश्वविद्यालय विश्वस्तरीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तैयार करने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि गलगोटिया भारत का पहला विश्वविद्यालय बन गया है जो विश्वस्तरीय आर्चरी सेंटर विकसित करने में मदद देकर 2028, 2032 व 2036 के लिए ओलंपियन तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विश्वविद्यालय ने पहले ही पैरा ओलंपिक में आर्चरी के कांस्य पदक विजेता को सेवा में लिया है।