वाराणसी में पूर्व विधायक राजर्षि राजित प्रसाद यादव के छोटे भाई और पूर्व प्रधान राम प्रताप यादव का निधन हो गया। वे पिछले कुछ महीनों से बीमार थे और 19 अक्टूबर को अंतिम सांस ली। उनके अंतिम संस्कार में…
वाराणसी,मुख्य संवाददाता। पूर्व विधायक राजर्षि राजित प्रसाद यादव के छोटे भाई,पूर्व प्रधान एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राम प्रताप यादव का बीती शाम निधन हो गया। निधन की खबर सुन शुभचिंतकों और समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा।
राम प्रताप यादव पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे। 19 अक्तूबर शनिवार की देर शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनकर शुभचिंतकों का तातां लग गया। कल देर रात मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के राजनीतिज्ञ, प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, वकील, डॉक्टर, समाजसेवी, साहित्यकार एवं प्रबुद्धजनों ने अंतिम संस्कार में भागीदारी कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।