– सरोजनीनगर कोतवाली में असिस्टेंट सुरक्षा अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा लखनऊ, संवाददाता अमौसी एयरपोर्ट
– सरोजनीनगर कोतवाली में असिस्टेंट सुरक्षा अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा लखनऊ, संवाददाता
अमौसी एयरपोर्ट से सउदी दम्माम जाने वाली फ्लाइट में बम रखा है। शनिवार को यह मैसेज एक्स के जरिए वायरल हुआ। मैसेज आने पर सुरक्षा एजेसियां भी सतर्क हो गईं। मैसेज में जिस फ्लाइट में बम होने का जिक्र था। वह दम्माम में सकुशल लैण्ड कर चुकी थी। जिसके बाद सरोजनीनगर कोतवाली में असिस्टेंट सुरक्षा अधिकारी ने एक्स यूजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
शनिवार की सुबह मिला मैसेज
अवध विहार कॉलोनी निवासी अमरजीत सिंह एयर इण्डिया एक्सप्रेस में असिस्टेंट सुरक्षा अधिकारी है। 18 अक्टूबर को फ्लाइट आईएक्स-141 लखनऊ से दम्माम रवाना हुई थी। शाम करीब 7.50 पर अमौसी एयरपोर्ट से टेकऑफ हुई फ्लाइट रात करीब 10.30 पर दम्माम हवाई अड्डे पर लैण्ड हुई थी। अमरजीत के मुताबिक शनिवार को एक्स हैण्डल @adamlanza111 से मैसेज मिला। जिसमें लखनऊ से दम्माम रवाना हुई फ्लाइट में बम होने की सूचना थी। यह मैसेज आने पर सुरक्षा एजेसियां भी सतर्क हो गईं। क्योंकि फ्लाइट पहले ही दम्माम में लैण्ड कर चुकी थी। इसके बाद भी एविएशन सिक्योरिटी रूल-2011 के तहत सघन चेकिंग की गई। जांच में सब कुछ सामान्य होने पर अमरजीत सिंह सरोजनीनगर कोतवाली पहुंचे। जहां धमकी देने वाले एक्स हैण्डल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।